चिदम्बरम ने ‘कैंसर को दैवीय इंसाफ’ बताने वाले मंत्री की निंदा की

Chidambaram Slams Assam Minister For "Cancer Is Divine Justice" Remark

कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। चिदम्बरम ने कहा कि ‘पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है।’ कांग्रेस में रहे शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गये थे। चिदम्बरम ने ट्वीट किया, ‘‘असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है। व्यक्ति के दल बदलने से यही होता है।’’

शर्मा ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘जब हम पाप करते है तो ईश्वर हमें सजा देते हैं। कभी कभी हम ऐसे युवाओं को देखते हैं जो कैंसर के शिकार होते हैं या युवा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यदि आप उसकी पृष्ठभूमि देखें तो समझ पाएंगे कि यह दैवीय इंसाफ है। कुछ और नहीं। हमें वह सजा भुगतनी होती है जो ईश्वर देता है।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़